धमतरी।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम बलियारा एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 20 जनवरी शुक्रवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है। मड़ई महोत्सव छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों का एक प्रमुख त्योहार है । यह त्योहार न केवल मौज-मस्ती को सामने लाता है बल्कि राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है।
छत्तीसगढ़िया नाच का कार्यक्रम होगा आयोजन
ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु नीचे कोड़हा पार्टी द्वारा छतीसगढिया नाच का कार्यक्रम भी रखा गया है। उक्त जानकारी बलियारा सरपंच हीरालाल ध्रुव के द्वारा दिया गया।
Show comments