धमतरी।इन दिनों धमतरी खनिज विभाग की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि यहां के कर्मचारी अधिकारी ऑफिस में ही नहीं दिखाई देते..उनकी चेयर हमेशा खाली ही नजर आता है।
आलम यह रहता है कि दूरदराज से किसी कार्य से आए लोगों को कार्यालय के सन्नाटे को देखकर उल्टे पांव ही वापस जाना पड़ता है.. वही पूछने पर वहां पर उपस्थित नगर सैनिकों का जवाब रहता है कि साहब अभी नहीं है..जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यहाँ के सभी लोगो के अड़ियल रवैये के चलते एवं मनमानी से सब त्रस्त परेशान है..सिर्फ एक सूत्रीय कार्यक्रम में ही ऊपर से नीचे अधिकारियो कर्मचारियों की दिलचस्पी देखी जा सकती है..
Show comments