धमतरी।नगरी धमतरी मार्ग में डेविड ढाबा के समीप मोटरसाइकिल व हाईवा में भिड़ंत हो जाने से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर  हो गई। मृतकों के नाम ऋषभ मंडावी पिता भगवान मंडावी अभय नेताम पिता पुनीतराम नेताम बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवक नगरी से धमतरी की ओर तेज रफ्तार से जा रहे थे तभी डेविड ढाबा के पास खड़ी हाईवा से जा टकरा गई। टक्कर इतना दुर्घटना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Show comments
Hide comments