धमतरी।जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी की 138 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया..इस अवसर पर धमतरी जिले कुरूद,सिहावा सहित स्थानीय कांग्रेसी एकत्रित हुए..
वही स्थापना दिवस पर कुर्सी दौड़,रस्सा खीच, चम्मच दौड़,क्रिकेट सहित विभिन्न खेलो का आयोजन भी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया .. जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़चढ़कर भाग लिया..
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा,दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी,महापौर विजय देवांगन,कृषि मंडी उपाध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश जैन,जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर,नीलम तारणी चन्द्राकर ,सलीम रोकड़िया,युंका उपाध्यक्ष आशीष बंगानी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे..
Show comments