धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस के द्वारा नववर्ष उत्सव के दौरान गंगरेल डेम घुमने आने वाले पर्यटकों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए वाहनों के पार्किंग हेतु निम्न स्थान चिन्हित किया गया है:-
रायपुर की ओर से आने वाले पर्यटक अंबेडकर चौक से होकर गोकुलपुर चौक, लक्ष्मी निवास, कर्मा चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, रूद्री चौक से गंगरेल की ओर आयेगें। नगरी, बोरई की ओर से आने वाले पर्यटक दानीटोला, नहरनाका बाईपास से होकर रूद्री चौक से गंगरेल की ओर आयेगें जिनके वाहनों के लिए पार्किंग
*01* वर्कशॉप चारपहियां अन्य वाहन पार्किंग पार्किंग
*02* पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग पार्किंग
*03* ग्रीन एडवेंचर रिसार्ट बाईक पार्किंग पार्किंग
*04* पुलिस चौकी के पीछे (शीतला मंदिर के पास ) बाईक पार्किंग पार्किंग
*05* मोटल जाने के सामने चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग रहेगा।
साथ ही कांकेर की ओर से आने वाले पर्यटक पुरूर से, शांतिपुर, सोरम से भटगॉव होकर खिड़की टोला डांगीमाचा से गंगरेल आयेगें, जिनके वाहनों के लिए पार्किंग
*06* मानव वन के आगे ओपन एरिया चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग पार्किंग
*07* अंगोरमोती मंदिर के प्रवेश द्वार के पास खाली जगह चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग किया जा सकता है। दिनांक 31.12.2022 एवं 01.01.2023 को पर्यटकों की भीड़ अत्यधिक होने से मार्ग को वन-वे किया जावेगा, पर्यटकगण गंगरेल डेम पहुचने के बाद वापस जाने के लिए मानव वन से डांगीमाचा डांगीमाचा चौक से दाहिने- भटगांव होते हुए –गोकुलपुर चौक निकल कर आगे जायेगें ।यातायात *विभाग द्वारा सैलानियों से आग्रह*
यातायात पुलिस के द्वारा सैलानियों से आग्रह किया है कि निर्धारित किये गये पार्किंग व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।
नव वर्ष के लिए गंगरेल डेम आने वाले पर्यटको के लिए यातायात पुलिस ने बनाया रूटिंग चार्ट
Monday, December 26, 2022 by
DHAMTARI TV

Show comments