धमतरी।शुक्रवार को ग्राम हरफतराई के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों को चरणपादुका का वितरण दीपक ठाकुर शिक्षक/ संकुल समन्वयक के द्वारा किया गया साथ ही विद्यार्थियों के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारने के लिए उद्बोधन से प्रेरित किया युवा समिति के द्वारा बच्चों के नैतिक विकास व शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को संवारने व आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ कार्यक्रम का उद्बोधन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा समिति हरफ़तराई ,पंचगण के साथ अभिभावक उपस्थित रहा इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र से दीपक ठाकुर शिक्षक,/संकुल समन्वयक भागबली जोशी संकुल समन्वयक, अरविंद संभाकर संकुल समन्वयक, शिक्षिका श्रीमती नीतू कुंजाम , विनोद डिंडोलकर, गोविंदा जोशी, देवेंद्र रात्रे, वीर प्रकाश सोनबेर, महेश लहरें, अमन सोनवानी, कुंती लहरें,पंच धरमदास बेर पंच चंद्र प्रकाश पाटले ,अनिल बंजारे,डायमंड,टिकेश्वर डिंडोलकर, राजा जोशी, योगेश, जय बंजारेकुशल डिंडोलकर साथ ही ग्रामीण जन व पालकगण उपस्थित रहे।
Show comments
Hide comments