धमतरी के पूर्व विधायक एवं भाजपा के लोकप्रिय नेता इंदर चोपड़ा का जन्मदिन उनके फैन्स एवं परिवार के द्वारा धूमधाम से मनाया गया..सुबह से ही उन्हें निवास स्थान में बधाई देने का सिलसिला जारी था । वही जैन स्थानक भवन में आयोजित इस जन्मदिन समारोह में  श्री चोपड़ा को बधाई देने वालो का घंटो तांता लगा रहा..सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रेस जगत से जुड़े हस्तियों के अलावा जिले के आसपास से आये हजारों शुभचिंतको ने भी उन्हें बधाई देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की..
Show comments
Hide comments