धमतरी जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बापू पंढरी राव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित में हुई । इसके अलावा उनके साथ जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू भी विशेष रुप से उपस्थित थी ।कार्यक्रम में टास करके श्रीमती बाबर ने कबड्डी खो-खो एवं ग़ेडी दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में लगभग 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा  लेकर अपने विभिन्न विधाओं में अपना हुनर दिखाया। श्रीमती बाबर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के विभिन्न आयोजन कर युवाओं को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उचित अवसर एवं मंच प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश के पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है श्रीमती बाबर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर अपने ज़िले एवं प्रदेश का नाम ऊंचा करने की अपील की। जिला स्तर पर स्थान पाने वाले खिलाड़ी संभाग एवं प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे जिसका आयोजन आगामी 12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया।   इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागी युवा ,व्यायाम शिक्षक गण, निर्णायक गण आदि उपस्थित रहे।
Show comments
Hide comments