धमतरी इनामी ड्रा निकालकर ग्राहकों को अनेक पुरस्कार देने वाला धमतरी का एकमात्र पेट्रोल पंप धमतरी इंटरप्राइजेज जो कि काल्टेक्स पेट्रोल पंप का नाम से शुरू से ही विश्वास के नाम पर अपनी अलग पहचान रखता है..इस पेट्रोल पम्प के संचालक के द्वारा ईनामी कूपन के माध्यम से ड्रा निकालने की एक अनोखी परंपरा की शुरुआत की गई है जिसके कारण ग्राहकों में बहुत ही हर्ष बना रहता है.. पेट्रोल पंप के संचालक अब्दुल रहमान का कहना है कि उनके संस्था द्वारा निर्धारित तिथियों पर कूपन निकालकर नॉर्मल और बंपर ड्रा निकाला जाता है.. वही उनका कहना है कि यह सब अपने बिजनेस के लिए नहीं कर रहे है बल्कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य मात्र ग्राहकों को खुश करना ही है..आज इस संस्था के द्वारा 30 लोगों का ड्रॉ निकाला गया..इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव विशाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे..
Show comments