पुष्पेंद्र साहू
कांकेर भागवताचार्य सुश्री आरती दीदी का भागवत कार्यक्रम अलबेला पारा कांकेर में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय मोहन मंडावी जी एवम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेम नारायण वेज बल्ला जी शामिल हुए आयोजन में धर्म प्रेमी आध्यात्मिक चिंतन समिति के सभी सदस्य तथा धर्म के कार्य में तत्पर श्री सुंदर लाल जैन तथा यशवंत सिन्हा तुलसी जैन का विशेष सहयोग रहा।।शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक बार फिर भागवताचार्य श्री देवव्रत शास्त्री जी महाराज सप्त ऋषि स्थल नगरी के द्वारा लक्ष्मी नारायण का पूजन यज्ञ तथा रामायण मंडली तथा समाज के वरिष्ठ जीवन पांडे बरकई वाले जिला कोंडागांव के द्वारा देर रात्रि तक मांनस प्रेमियो को अपनी सुमधूर वाणी से अमृत वर्षा कराया गया। यज्ञ के अंत में प्रसादी के साथ भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमें बहुत संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हुए।।