पुष्पेंद्र साहू धमतरी भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांधी चौक धमतरी में प्रदर्शन कर नारेबाजी कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का पुतला फूंका.. गया..भाजयुमो द्वारा आरोप लगाया कि हाल में ही कुछ आईएएस अधिकारियों के यहां ईडी की छापामार कार्यवाही की गई..जिससे आईएएस अधिकारियों काले संपत्तियों का उजागर भी हुआ... वही छग सरकार ईडी की कार्रवाई में आई ए एस अधिकारियों को बचाने में लगी हुई है ...जिससे साफ प्रतीत होता है जितने भी काले कारनामे हो इन्ही के संरक्षण में किया जा रहा है..वही भाजयुमो कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि छत्तीसगढ़ सरकार ट्रांसफर के नाम पर भी वसूली अभियान में लगी हुई है आये दिन किसी भी दिन ट्रांसफर की सूची जारी किया जा रहा है जिससे साफ प्रतीत होता है भूपेश सरकार कितनी भ्रष्टाचार में डूबी है..
Show comments