पुष्पेंद्र साहू
धमतरी -: कोलियरी से लेकर खंरेगा, दोनर जोरा तराई मार्ग के निर्माण तथा चौड़ीकरण हेतु 25 दिनों से ग्राम दर्री के चौक में जारी धरना तथा पिछले दिनों स्टेट हाईवे नगरी सिहावा रोड कोलियरी चौक पर चक्का जाम किया गया था लेकिन उसके बाद भी मार्ग निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल शासन प्रशासन द्वारा ना किए जाने की स्थिति में फिर से नदीतटीय ग्रामवासियों का सब्र का बांध टूट रहा है ऐसी परिस्थिति में सरकार को कुंभकरणी नींद से जगा कर जनहित मे त्वरित कार्य की मांग को लेकर फिर ग्रामवासी आंदोलन का विस्तार करते हुए गांधी चौक में सत्याग्रह तथा महाधरना की तैयारी प्रारंभ कर दिए हैं उक्त आंदोलन की संयोजक ग्राम दर्री की सरपंच श्रीमती गीतेश्वरी साहू ने बताया कि सड़क की दुर्दशा पर ग्रामीणों का दर्द से मुंह मोड़ रहे सरकार के जिम्मेदार लोग अब आम जनता के सब्र की परीक्षा न ले नहीं तो आने वाले समय में शासन प्रशासन तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुखर होकर लोकतांत्रिक पद्धति से जन आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन धमतरी की होगी।