धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा जिले में जुएं शराब एवं अवैध कारोबार करने वालों पर निरंतर शिकंजा कसा जा रहा है ...जिसके कारण अवैध कार्य करने वाले डरे सहमे व दुबके से है ...मगर तमाम बंदिशें के बावजूद रुद्री थाने के अंतर्गत आसपास के गाँव मे अवैध शराब व जुए का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ..लेकिन ऐसे कारोबार करने वालों पर थाना प्रभारी के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है जो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो शोरम भटगांव के आसपास  अवैध शराब सहित जुए का कारोबार बिना रोक टोक के कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है।


इस बात की जानकारी होने के बावजूद रुद्री पुलिस के द्वारा अभी तक इन सफेदपोश कारोबारियो पर किसी प्रकार का कार्यवाही नही किया गया हैं जिससे ये साफ प्रतीत होता हैं कही न कही उन्हें भेंट पूजा उनके द्वारा जरूर की जा रही हैं। बताया जाता हैं कि धमतरी के एक शक्स  के द्वारा ऐसे अवैध कार्यो को बखुबी से संचालित किया जा रहा है ..लेकिन रुद्री पुलिस उन पर कार्यवाही न कर  मौनी बाबा बनकर आखिर चुप क्यों बैठी हैं ...ये एक प्रश्न चिन्ह है । एक ओर जहां पुलिस कप्तान के द्वारा धमतरी जिले में बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के बेहतर प्रयास किया जा रहा हैं जो कि बहुत सराहनीय हैं मगर उनके तमाम कोशिशों को पानी फेरने का काम जो रुद्री पुलिस प्रभारी के द्वारा किया जा रहा है वो काफी चिंताजनक विषय हैं।

Show comments
Hide comments