श्री चौधरी अपने समर्थक रामविशाल कुम्भकार,दीनू कुंभकार,धनेश कुम्भकार,कन्हैया कुम्भकार,शिव कुम्भकार,,सुरज कुलकार विनोद कुम्भकार,सुनील रिगरी,रामकुमार सोनकर, सुमित कसार,मोनू रिगरी,दिनेश सोनकर,राजा नामदेव,अमन कसार,निश्चित कसार,साकेत यादव,रवि कसार, कुशाल बावने,बसंत राव ,अजय सोनकर अनिकेत कसार,विकास,सोनकर,सागर,टांडे,अमन पांडेय सहित अनेक समर्थको के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया।
श्री चौधरी ने औपचारिक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वे धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं क्योंकि पिछड़ा वर्ग से भी तालुकात रखने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी से प्रारंभ से ही जुड़कर विधानसभा क्षेत्र धमतरी क्रमांक 58 से जिला युवक कांग्रेस धमतरी के पूर्व व प्रथम अध्यक्ष, कृषि नीति समिति छ. ग. शासन के सदस्य तथा जैविक खेती के क्षेत्र में राज्यीय , राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अवार्ड - सम्मान प्राप्त किसान सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर भी वे रह चुके हैं इसलिए वे अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.. उन्हें पार्टी पर आस्था विश्वास हैं..
अगर उनके कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के प्रति अगर पार्टी को विश्वास होगा तो उन्हें एक बार उन्हें धमतरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देना उनका भी कर्तब्य एवं फर्ज बनता हैं... विदित हो अभी तक धमतरी जिले से कुरूद विधानसभा के लिए 25 सिहावा विधानसभा के लिए 27 एवं धमतरी विधानसभा के लिए 59 आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हो चुके हैं। अब देखना यहां है कि धमतरी जिले के इन तीन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के द्वारा इन दावेदारों में से किन-किन दावेदारों को टिकट प्रदान की जाती है..
Show comments