धमतरी में रहने वाला एक सट्टा किंग पुलिस के नाक के नीचे पूरे छत्तीसगढ़ में अपना करोड़ों का आईपीएल कारोबार संचालित कर रहा हैं।पिछले साल आईपील सीजन में इस सख्स का नाम पुलिस के सामने आया था।साथ ही पकड़े गए लोगो से करोड़ो रुपयों के लेनदेन की जानकारी भी मिली थी वर्तमान में भी धमतरी के उसी सट्टा किंग का नाम फिर से सामने आने लगा है ।
आपको ये भी बताना लाजिमी होगा कि महादेव एप्प का नाम तो आपने सुना होगा जिसमें लाखो- करोड़ों का आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित किया जाता रहा है लेकिन अब एक नए सट्टा एप्प BET only777 में NR नाम से आईडी ऑनलाइन संचालित हो रही है। सूत्रों की माने तो इस एप्प ने जोरदार मार्केट पकड़ लिया है जिसका संचालक दूर बैठक कर अपने गुर्गों की मदद से धमतरी, रायपुर, बालोद,कांकेर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का काला करोबार चला रहा है।
इसी एप्प के जरिये आईपीएल के मामूली सट्टा खिलाने वाले 6 गुर्गों को पकड़ कर कांकेर की कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही तो की हैं मगर मुख्य खिलाड़ी तक पहुंचने में पुलिस को नाकामयाबी हासिल हुई है...इन दिनों आईपीएल सीजन का खुमार लोगो के दिलो दिमाक में इस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है कि सीजन की शुरुआत होते ही आसपास के जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सट्टा बाजार काफी गर्म है। वही सूत्र बताते है कि सट्टा का काला करोबार एक एप के माध्यम से अनेक जिले में संचालित है जिसे ऑपरेट धमतरी जिला का कोई कारोबारी कर रहा है।
इसी एप्प के जरिये आईपीएल के मामूली सट्टा खिलाने वाले 6 गुर्गों को पकड़ कर कांकेर की कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही तो की हैं मगर मुख्य खिलाड़ी तक पहुंचने में पुलिस को नाकामयाबी हासिल हुई है...इन दिनों आईपीएल सीजन का खुमार लोगो के दिलो दिमाक में इस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है कि सीजन की शुरुआत होते ही आसपास के जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सट्टा बाजार काफी गर्म है। वही सूत्र बताते है कि सट्टा का काला करोबार एक एप के माध्यम से अनेक जिले में संचालित है जिसे ऑपरेट धमतरी जिला का कोई कारोबारी कर रहा है।
आइए आपको बतलाते है कि ऑनलाइन सट्टा आखिर चल कैसे रह है..आपने महादेव एप का नाम सुना होगा जिसमें मैच के दौरान हर बॉल, विकेट, रन सहित अन्य पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है..अब तक इस एप के माध्यम से बहुत से लोगो को राज्य के अन्य जिलों में पकड़ा जा चुका है..लेकिन अब इस सट्टे के काले कारोबार के लिए एक नया एप आ गया है.. जिसका नाम है BET only777..इस एप में NR नाम से आईडी ऑनलाइन संचालित हो रही है..और मैच के दौरान करोड़ो रूपये के हार और जीत के दाव भी लगाए जा रहे है।
कांकेर सहित आसपास के अनेक जिले के दर्जनों युवा इस काले कारोबार में उस करोड़ बाज सटोरिये के साथ मिलकर कार्य भी कर रहे है। लेकिन गौरतलब करने वाली बात यह है कि धमतरी से करोड़ो का आईपीएल के इतना बड़ा कारोबार संचालित हो रहा हैं मगर आज तक किसी भी सख्स की गिरफ्तारी नही हो पाई है जो कि धमतरी पुलिस के लिए भी एक चुनौती हैं.. अदने छोटे खाई वालों को तो पुलिस जरूर पकड़ लेती है लेकिन ऐसे आईपीएल सट्टा किंग मेकर जो धमतरी से पूरे छत्तीसगढ़ को कंट्रोल कर रहा है आखिर वो क्यो पुलिस गिरफ्त से बाहर रहता है।
कांकेर सहित आसपास के अनेक जिले के दर्जनों युवा इस काले कारोबार में उस करोड़ बाज सटोरिये के साथ मिलकर कार्य भी कर रहे है। लेकिन गौरतलब करने वाली बात यह है कि धमतरी से करोड़ो का आईपीएल के इतना बड़ा कारोबार संचालित हो रहा हैं मगर आज तक किसी भी सख्स की गिरफ्तारी नही हो पाई है जो कि धमतरी पुलिस के लिए भी एक चुनौती हैं.. अदने छोटे खाई वालों को तो पुलिस जरूर पकड़ लेती है लेकिन ऐसे आईपीएल सट्टा किंग मेकर जो धमतरी से पूरे छत्तीसगढ़ को कंट्रोल कर रहा है आखिर वो क्यो पुलिस गिरफ्त से बाहर रहता है।
विशाल ठाकुर की एक रिपोर्ट
Show comments