छत्तीसगढ़ सरकार के दिशानिर्देशानुसार महत्वपूर्ण सर्वे, छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य धमतरी जिलें के धमतरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजारी में जनपद पंचायत धमतरी के आर्देशों का पालन करते हुए सर्वप्रथम सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया....जिसमें जनपद पंचायत धमतरी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री दिपक ठाकुर व लक्ष्मण साहू के निरीक्षण व उपस्थिति में प्राथमिक शाला बंजारी के संकुल समन्वयक नारायण सिन्हा शिक्षक... निरूपमा जयसिन्धु शिक्षिका ... माध्यमिक शाला बंजारी के ओ.पी.साहू शिक्षक...


एवं ग्राम बंजारी के बिहान समूह की महिलाएं भानुमति साहू, निर्मला साहू, वेदबाई साहू, फुलेश्वरी साहू, कु.नीतू शिरमोर मेंट- व्दारिका नेताम, डोगेन्द्र सिन्हा, रूपेश यादव, पदमणी साहू, कु. प्रिया महिलांगे, भृत्य मनीष साहू, पंच हेमीन बाई सिन्हा, खिलेश्वरी साहू, सहदेव साहू, ने अच्छा योगदान दिया सर्वेक्षण टीम के समस्त अधिकारी कर्मचारी और स्टाप को उनके अच्छे कार्य के लिए सरपंच चन्द्रप्रकाश सिन्हा ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show comments
Hide comments