देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन बात के 100 वे एपिसोड में ऐतिहासिक ज्ञानवर्धक एवं देश के अंतिम व्यक्ति तक से सीधे संवाद कर रोजगार एवं प्रोत्साहन पर जोर देते हुए अपनी मन की बात कही ।
मन की बात का 100 वा एपिसोड सुनने आज रिसाई पारा पूर्व एवं पश्चिम वार्ड का संयुक्त रूप से स्थानीय टैलेंट पब्लिक स्कूल में वार्ड वासियों द्वारा सुना गया ।उक्त अवसर पर राजल दास तेजवानी , चंदा बाई,इंद्रा बाई,किरण परिहार ,किरण गुप्ता , ऊषा महाजन, ममता मिश्रा, चैती बाई ,राजेंद्र शर्मा ,विशाल ठाकुर, सिमरन कौर आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान भी किया गया।कार्य क्रम में मुख्य रूप से वार्ड प्रभारी श्रीमती बिथिका विश्वास ,पूर्व एल्डरमैन संतोष तेजवानी, एवम भाजपा युवा मोर्चा के जय हिंदुजा ,सौरभ गुप्ता ,रिक्की गन वानी,विकी मनवानी,हरिशंकर ,यशगांधी ,वेद प्रकाश,बसंत गजेंद्र ,नम्रता माला पवार,रितिका यादव ,सरोज देवांगन, पूजा सोनी,सीमा चौबे,सोनिया तेजवानी, इंद्र बाईचौबे ,राजा भोजवानी, सोनू, किरण गुप्ता, मोहन यादव सहित दोनो वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Show comments