धमतरी।आरक्षण विरोधी भाजपा के इशारों में कार्य कर रही राज्यपाल महोदया के नाम युवा कांग्रेस धमतरी , एवं एनएसयूआई के सयुक्त तत्वधान में विभिन्न कॉलेजों पॉलिटेक्निक कॉलेज,गर्ल्स कॉलेज, लाइलीवुड कॉलेज, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीजी, होस्टलो से प्राप्त छात्र छात्राओं के पोस्ट कार्ड को आज पोस्ट ऑफिस के पास स्थित पोस्ट डाक के डिब्बे में एक हजार से अधिक पत्रों को महामहिम राज्यपाल के नाम डाला गया। पत्र के माध्यम से छात्र छात्राओं ने अपनी पीढ़ा व्यक्त करते हुए लिखा है हम आपके छत्तीसगढ़ में रहने वाले भोले भाले छत्तीसगढ़िया है जिनकी आबादी के हिसाब से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने विधानसभा में आरक्षण बिल विधेयक पास करवाया था जो की आपके हस्ताक्षर के बिना मुमकिन नहीं है। अतः आपसे निवेदन हे की हम छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए विधेयक बिल में हस्ताक्षर करने की कृपा करे। यह लिखित निवेदन खत के माध्यम से छात्रों ने किया हे जिन खतों को लेकर आज हम एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के सयुक्त तत्वधान में पोस्ट आफिस डाक पेटी में खतो को डाला गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरु गोपाल गोस्वामी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, युवा प्रदेश सचिव उदित साहू, युका विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, तुषार जैस ,युका उपाध्यक्ष आशीष बंगानी , युका महासचिव कुलेश्वर देवांगन , आशुतोष खरे , धर्मेंद्र पटेल , पवन यादव एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष मोनू सिन्हा आदि उपस्थित थे।
धमतरी युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने महामहिम राज्यपाल को भेजा पोस्टकार्ड ..कहा आरक्षण बिल पर तत्काल हस्ताक्षर करें
Monday, January 2, 2023 by
DHAMTARI TV

Show comments