विजय कुमार  धमतरी सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल धमतरी के द्वारा कक्षा छठवीं के अर्धवार्षिक परीक्षा में धर्म गुरुओं के खिलाफ गलत एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने की साजिश करने का आरोप लगाकर उक्त स्कूल के प्राचार्य एवं संचालक के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की औऱ कोतवाली थाने में एक लिखित शिकायत भी दिया..आपको बता दे कि

सेंट मेरी इंग्लिस सिनियर सेकेंण्डरी स्कूल रूदी रोड धमतरी के संचालक प्रबंधक एवं प्राचार्य के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के कक्षा छटवीं के हिन्दी विषय के प्रश्न क्रमांक 17 में अपठित गद्यांश में धार्मिक - भावनाओ को आहत करने के आशय से आदिम आर्य भगवान बुद्ध भगवान महावीर स्वामी को घुमक्कड़ बताते हुए एवं उनके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दु समाज बौद्ध समाज एवं जैन समाज के अनुयायी के धार्मिक विश्वासो का अपमान विद्वेषपूर्ण आशय से एवं धार्मिक भावनाओ को आहत करने के उद्देश्य से घुम्मकड़ जैसे निम्न शब्दों का उल्लेख किया गया है..

शिकायतकर्ताओं का 

यह भी कहना है कि सेंट मेरी इंग्लिस सिनियर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक प्रबंधक एवं प्राचार्य के षडयंत्रपूर्वक एकराय होकर योजनाबद्ध तरीके से धार्मिक भावनाओं को पहुँचाते हुए अपमान जनक तरीके से उक्त प्रश्न छटवीं के बच्चो को देकर बच्चों के मन में धर्म के प्रति भगवान महावीर स्वामी भगवान बुद्ध एवं आदिम आर्य सनातन के विरूद्ध दुष्प्रभाव जागृत कर गलत शिक्षा प्रदान कर रहे है एवं अन्य धर्म के प्रचार कर धर्म परिवर्तन करने की दिशा में शिक्षा दिया जाना प्रतीत होता है जो कि गंभीर आपत्तिजनक है ..

Show comments
Hide comments