धमतरी।धमतरी जिले में 5 नवंबर को राज्य महोत्सव का आयोजन एकलव्य खेल परिसर में किया गया जिसका शुभारंभ कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा किया गया।हर वर्ष लाखो रूपये खर्चकर शासन के द्वारा ये महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं मगर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में फीकापन देखा गया।वही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की भी इस कार्यक्रम में खास दिलचस्पी भी नहीं दिखाई दी।
वही विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों को लेकर नाराजगी व्यक्त कर विधायक चंद्राकर ने अधिकारियों की क्लास भी ली हैं ऐसी खबर ज है। पंडवानी कार्यक्रम के बाद तकरीबन 9 बजे राज्य महोत्सव में छालीवुड के मशहूर कलाकार प्रकाश अवस्थी एंड ग्रुप का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसे देखने सुनने के लिए दर्शको की भीड़ एकत्रित थी और प्रकाश अवस्थी ने भी कार्यक्रम में समा बांधना चालू किया व लोगो को झूमने नाचने व मनोरंजित किया मगर मात्र आधे घंटे में ही रोककर उक्त कार्यक्रम को जिला प्रशासन के द्वारा समाप्त करवा दिया गया और श्री अवस्थी को प्रशस्ति पत्र थमाकर सभी आलाअधिकारी चलते बने।
जिसके कारण कार्यक्रम सुनने देखने आए दर्शकों को काफी निराशा हुई.. वही कार्यक्रम बंद करवाने का महत्वपूर्ण एक कारण जिला प्रशासन के आला अधिकारी बता रहे थे कि वे दिन भर से थक चुके हैं इसलिए कार्यक्रम को बंद करवा रहे हैं। गौरतलब रहे शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर संस्कृति विभाग के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है... मगर जिला प्रशासन के मनमानी के चलते धमतरीवासियो को राज्यमहोत्सव कार्यक्रम का आनन्द नहीं मिल पाया।इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह रहता है मगर इस बार पर्याप्त मनोरंजन नहीं होने के कारण लोगो को निराशा ही हाथ लगी ।कुल मिलाकर कहे तो धमतरी जिले में राज्य महोत्सव का कार्यक्रम काफी फीकापन रहा।
Show comments